बरकत और समृद्धि के लिए घर में इस दिशा में रखे पैसे और तिजोरी

इस दिशा में रखें पैसों की अलमारी

अलमारी हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। ध्‍यान रखें के पैसों की अलमारी को भी उत्‍तर-पूर्व कोने में नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में अलमारी का रखना अशुभ माना जाता है। इस दिशा में रखने वाली अलमारियों में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है और हमेशा ही मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न रहती हैं।

घर के खिड़की-दरवाजों से जुड़े वास्‍तु के ये नियम जानते हैं आप, नहीं होनी चाहिए ये कमियां

इस दिशा में न खुलें दरवाजे

अलमारी आपको इस प्रकार से रखनी चाहिए कि उसके दरवाजे कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ न खुलें। जिन अलमारियों के दरवाजे दक्षिण दिशा में खुलते हैं, उन घरों में मां लक्ष्‍मी का वास नहीं होता है। वे पैसों के मामले में अक्‍सर खाली ही पड़ी रहती हैं।

जमीन पर न रखें

अगर आपके घर में अलमारी दीवार में फिक्‍स्‍ड नहीं है तो ध्‍यान रखें कि उसे सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि एक लकड़ी का स्‍टैंड या फिर कुछ और अलमारी के नीचे होना चाहिए। पैसों की अलमारी को साक्षात मां लक्ष्‍मी का स्‍वरूप माना जाता है। उसे सीधे जमीन पर रखना सही नहीं है। यह दोष दूर करने के लिए आप अलमारी के नीचे कपड़ा बिछा सकते हैं या फिर लकड़ी के टुकड़े भी लगा सकते हैं।

अमीर लोगों के हाथ में होती है यह खास रेखाएं, आप भी देख लीजिए अपना

तिजाेरी को कभी न रखें खाली

अलमारी के अंदर जो छोटी सी तिजोरी होती है, उसे कभी खाली नहीं रखना चाहिए। तिजोरी में कुछ पैसे और गहने सदैव रखने चाहिए। इससे मां लक्ष्‍मी आपके घर का रास्‍ता कभी नहीं भूलती और आपके यहां पधारकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

चांदी के सिक्‍के और गोमतीचक्र

पैसों की अलमारी में आप सदैव चांदी के सिक्‍के विषम संख्‍या में रखें और साथ ही गोमतीचक्र भी लाल कपड़े में रखें। हर साल आपको दीपावाली के शुभ अवसर पर इन सिक्‍कों और गोमती चक्र की पूजा भी करनी चाहिए। इससे आपके घर में आर्थिक संपन्‍नता बनी रहेगी और सभी की तरक्‍की होगी।

कोरोना का खात्मा करने आ रहे अब गुरु महाराज, शनि मचा रहे तबाही