अपराध करने से पूर्व यदि अपराधी यह सोच ले कि वह पकड़ा गया तो दंडित भी हो सकता है, तो आधे से ज्यादा अपराध होने बंद हो जाएंगे।
विष्णु प्रभाकर
विष्णु प्रभाकर
दंड ही दुनिया को नियम के अंदर रखने वाला है। यह धर्म की सनातन आत्मा है। इसका उद्देश्य है उद्दंडता से बचना।
वेदव्यास
यदि दंड का प्रावधान न हो तो यह दुनिया नरक से भी ज्यादा दुर्गति में फंस जाए।
प्रेमचंद