इनका तो है दुर्भाग्य से गहरा नाता
वास्तु शास्त्र की मानें तो कुर्सियों का प्रयोग करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। अन्यथा यह दुर्भाग्य लेकर आती हैं। वास्तु में कहा जाता है कि काले रंग की कुर्सी या फिर काले रंग के कवर वाली कुर्सी पर बैठना अवॉयड करना चाहिए। अन्यथा यह आए दिन कोई न कोई मुश्किल खड़ी ही कर देती है।
वास्तु : खुशियों से भर देंगी आपका घर, मिट्टी के ये 4 चीजें
ये कुर्सियां कराती हैं लाभ ही लाभ
वास्तु कहता है कि कुर्सियों की धातु का भी ख्याल रखें। यानी कि अगर आप किसी ऐसी कुर्सी पर बैठते हैं जो कि एल्युमुनियम धातु की है तो यह आपके लिए शुभ होगी। कहते हैं कि यह कुर्सी धन लाभ कराती है। इसके अलावा यह बंद पड़े रोजगार को भी चालू करने में मददगार साबित होती है। इसके अलावा अगर व्यवसाय में आपको लगातार धन हानि का सामना करना पड़ रहा हो तो हरे रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। यह धन आगमन के स्रोत बनाती है।
वास्तु : सही दिशा में न हो आईना तो बिखर सकते हैं रिश्ते
इन पर न बैठें भूले से भी
वास्तु शास्त्र कहता है कि लोहे की कुर्सी पर बैठना अवॉयड करें। अन्यथा यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। वास्तु के मुताबिक लोहे की कुर्सी से व्यापार में धीरे-धीरे घाटा होना शुरू हो जाता है। यह आगे चलकर व्यवसाय को ठप भी करवा सकती है। इसके अलावा भूरे रंग की कुर्सी भी अत्यधिक हानि का योग बना सकती है।
वास्तु : पौधों और वृक्षों को लेकर कभी भी न करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान
ये कुर्सियां कराती हैं प्रमोशन
वास्तु शास्त्र में जहां कुर्सियों से होने वाली हानि के बारे में बताया गया है। वहीं लाभ का भी जिक्र किया गया है। इसके मुताबिक अगर आपको प्रमोशन चाहिए तो फिर लाल रंग की कुर्सियों का प्रयोग करें। या फिर कुर्सी पर लाल रंग का कुशन या कवर लगा लें। यह भी आपको तरक्की और लाभ दिलाएगा। इसके अलावा अगर व्यवसाय में हैं तो इस रंग की कुर्सी के प्रयोग से आपका बिजनस भी खूब अच्छा चल सकता है।
इन 7 जगहों पर नहीं होना चाहिए पूजा घर, बढ़ सकती हैं दिक्कतें
कुर्सियों का यह रंग दूर करता है समस्याएं
वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर व्यवसाय में या फिर नौकरी में परेशानियां खत्म ही न हो रही हों तो खास रंग की कुर्सियां इस्तेमाल करें। ऐसा करने से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। वास्तु के मुताबिक सफेद रंग पवित्रता का प्रतीक है। इसका प्रयोग जीवन के सभी क्षेत्रों में लाभ दिलाता है। कार्यस्थल पर भी इस रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। लेकिन सफेद कुर्सी न हो तो सफेद रंग के कुशन या फिर कुर्सी कवर का यूज कर सकते हैं। इससे कार्य संबंधी सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।
वास्तु शास्त्र : बाथरूम में जरूर रखें इस खास रंग की बाल्टी, बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे?
व्यापार विस्तार में सहायक होंगी ये कुर्सियां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि किसी को व्यापार विस्तार करने में परेशानी आ रही हो तो उसे खास रंग की कुर्सियों का प्रयोग करना चाहिए। इससे न केवल व्यापार विस्तार में आने वाली परेशानियां दूर होंगी बल्कि धन का आगमन भी होता है। वास्तु कहता है कि रोजगार विस्तार के लिए पीले रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। यदि यह संभव न हो तो कुर्सी पर पीले रंग का कवर या कुशन लगा दें। यह समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। वहीं धन प्राप्ति में समस्या आ रही हो तो हरे रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक कोष में वृद्धि होती है।
वास्तु : अगर बढ़ रहे हैं ‘आपके’ और ‘उनके’ बीच झगड़े तो इन बातों पर दें ध्यान