आंवला नवमी पर राधा पद दर्शन (Radha Pada Darshan on Amla Navami)

आंवला नवमी या अनला नवमी के शुभ अवसर पर, हजारों भक्त प्रसिद्ध राधा पद दर्शन अनुष्ठान के लिए सखीगोपाल मंदिर, पुरी, ओडिशा में भगवान श्री कृष्ण के प्रसिद्ध गोपीनाथ मंदिर जाते हैं। इस अवसर पर, भक्त देवी राधा के चरणों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं।इस वर्ष राधा पद दर्शन और आंवला नवमी मंगलवार, 21 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।

माना जाता है कि राधा पद दर्शन मोक्ष की ओर ले जाता है। राधारानी के चरण कमलों को पूरे साल ढक कर रखा जाता है, लेकिन आंवला नवमी पर, भक्त पवित्र दर्शन प्राप्त कर सकता है क्योंकि वह एक विशिष्ट पारंपरिक ओडिशा साड़ी में अपने कपड़े पहनती है। इस साड़ी को पहनने को कनिया कच्छ परंपरा कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन राधा के पैर देखने और आंवले के पेड़ की पूजा करने से भक्तों को बहुत सौभाग्य मिलता है। यह साल का एकमात्र दिन है जब देवी के चरण देखे जा सकते हैं। इस्कॉन मंदिर भी इस दिन को भव्य तरीके से मनाते हैं।

यह अनुष्ठान आंवला नवमी को पवित्र महीने कार्तिक पर 5-दिवसीय पंचुक (कार्तिक महीने के अंतिम पांच दिन) से पहले किया जाता है।