अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥ओ मतवारे राम तुम्हारी,
बात कभी ना टाले,
अर्जी सुन ले तेरे दास की,
भक्तो के रखवाले जी,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

तू सेवक है सियाराम का,
मैं पायक हूँ तेरा,
एक जनम क्या सात जनम तक,
दास रहूं मैं तेरा जी,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

तेरे ह्रदय में ओ बाबा,
सियाराम का डेरा,
दर्शन से मिट जाए मेरे,
जनम जनम का फेरा,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

राम दुलारे तुमको दूँ मैं,
राम प्रभु की दुहाई,
‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा,
करले आज सुनवाई जी,
अँजनी का लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥

अंजनी के लाला,
एक बार मिला दे मोहे राम से ॥